Who will be the new test captain of India || कोहली का उत्तराधिकारी कौन

साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस्तीफा दे दिया है।

इस्तीफे की जानकारी देते हुए विराट कोहली ने लिखा की “टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए मैंने 7 साल तक पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि हर चीज को किसी न किसी समय पर रुकना पड़ता है और मेरे लिए भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में रुकने का यही सही समय है।”

विराट कोहली

वर्तमान समय में बीसीसीआई के सामने यह चुनौती खड़ी हो गई है कि अब टेस्ट टीम का कप्तान किसे नियुक्त किया जाए।

कौन बनेगा इंडिया का नया टेस्ट कप्तान

भारतीय क्रिकेट जगत में सबसे हॉट डिबेट इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर चल रही है। अभी तक रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और केएल राहुल नए कप्तान कि रेस में थे किंतु तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी अपने आप को कप्तान की रेस में जोड़ दिया है। हालांकि रोहित शर्मा को पहले ही वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बना दिया गया है।

विराट कोहली के टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया में कप्तान पद के कई दावेदार हो गए हैं। तो आइए जानते हैं क्या कहना है कप्तानी के दावेदारों का –

1. जसप्रीत बुमराह –

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह (Img : Times of India)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह भारतीय टीम के लिए हर चैलेंज को फेस करने के लिए तैयार हैं। अगर उन्हें टेस्ट की कप्तानी दी जाती है तो यह उनके लिए सम्मान की बात होगी।

बुमराह ने कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर कहा कि कप्तानी छोड़ना उनका अपना निर्णय है और हम उनका सम्मान करते हैं।

वैसे अगर बुमराह की बात की जाए तो वह भारतीय वनडे और टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस में भी खेलते हैं। उन्हें रोहित शर्मा से भी काफी कुछ सीखने को मिला होगा। वे रोहित शर्मा को काफी करीब से जानते हैं।

2. केएल राहुल –

KL Rahul
के. एल. राहुल (Img : Zee News)

केएल राहुल इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू होने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करने वाले हैं।

मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में केएल राहुल से टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि – जोहान्सबर्ग में टेस्ट टीम की कप्तानी करने का अनुभव शानदार रहा। हमें जीत नहीं मिली परंतु काफी कुछ सीखने को मिला। मुझे गर्व है कि मैंने टीम को लीड किया। अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करना सबके लिए सम्मान की बात है और अगर मुझे मौका मिला तो मैं भी टीम को आगे ले जाऊंगा।

3. ऋषभ पंत –

Rishabh Pant
ऋषभ पन्त (Img : The Indian Express)

ऋषभ पंत ने अभी तक कप्तानी के बारे में अपनी इच्छा जाहिर नहीं की है लेकिन वह भी एक बड़े दावेदार के रूप में खड़े हैं भारतीय दिग्विजय सुनील गावस्कर ने कहा कि भले ही रोहित शर्मा टीम इंडिया के वाइस कैप्टन है लेकिन वह कोहली को रिप्लेस करने के लिए बेस्ट चॉइस नहीं है क्योंकि 34 वर्षीय रोहित शर्मा के साथ फिटनेस प्रॉब्लम्स है। आपको एक ऐसे खिलाड़ी की आवश्यकता है जो फिट रह सके वह सभी मैचों के लिए अवेलेबल रह सके। उन्होंने श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें भी रोहित शर्मा की तरह हैमस्ट्रिंग की समस्या है। इस समस्या में जब आप तेज दौड़ते हैं या जल्दी से सिंगल लेने की कोशिश करते हैं तो वह चोट फिर से परेशानी खड़ी कर देती है।

सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत का समर्थन करते हुए कहा कि टेस्ट टीम के कप्तान के लिए ऋषभ पंत सबसे शानदार विकल्प है। वे अभी युवा हैं। 23 साल के ऋषभ पंत सभी फॉर्मेट्स में अपने आप फिट हो जाते हैं।

4. रोहित शर्मा –

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (IMG : Times of India)

रोहित शर्मा ने भी टेस्ट टीम की कप्तानी के बारे में अभी कुछ नहीं बोला है लेकिन टेस्ट टीम की कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार जो हर किसी को लगते हैं वह हैं – रोहित शर्मा।

क्योंकि वह पहले ही वनडे और टी-20 टीम के कप्तान हैं और स्टाफ ऐसे में अगर उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी भी मिल जाए तो कोई हैरानी की बात नहीं है। उनसे पहले विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी भी तीनों फॉर्मेट्स की कप्तानी कर चुके हैं।

आईसीसी ने दम तोड़ते टेस्ट फॉर्मेट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लाकार टेस्ट मैचों को दूसरे फॉर्मेट्स की तरह रोमांचक बना दिया है।

इसलिए इंडियन टेस्ट टीम का कप्तान कोई भी बने हम तो बस उसे अपनी टीम को आगे बढ़ाते हुए देखना चाहते हैं जैसे धोनी और बाद में विराट कोहली ने टीम इंडिया को नंबर वन बनाया।

Share with a cricket fan

Leave a Comment