राहुल के थ्रो से बांग्लादेश बाहर | T20 world cup points table, IND vs BAN

T20 world cup points table : 2 नवंबर को दो एशियाई टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले गए रोमांचक मैच में इंडिया ने बांग्लादेश को DLS नियम के अनुसार 5 रनों से हरा दिया।

T20 world cup points table , IND vs BAN : बांग्लादेश ने जीता टॉस

जैसा कि अभी तक देखा गया है कि ज्यादातर टॉस जीतने वाली टीम ने विरोधी टीम को पहले बैटिंग करने के लिए बुलाया है। इस मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला जब बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया।

T20 world cup points table , IND vs BAN : इंडियन टीम

रोहित शर्मा (कप्तान) , केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंडया, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) , अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

T20 world cup points table , IND vs BAN : बांग्लादेश की टीम

नजमुल हुसैन शैंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान) , अफीफ हुसैन, यासिर अली, मोसद्दिक हुसैन, नरुल हसन (विकेटकीपर) , मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, और सरीफुल इस्लाम।

IND vs BAN – पहली पारी

पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी बैटिंग की शुरुआत बेहद संभलते हुए की। इंडिया ने पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 37 रन बनाए। टीम इंडिया का पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा। वे 8 गेंदों में 2 रन बनाकर हसन महमूद की गेंद पर कैच आउट हो गए।

अभी तक इस वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल ने इस जरुरी मैच में 32 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रनों की पारी खेली। उन्होंने 31 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और अगली ही गेंद पर मुस्तफिजुर के हाथों कैच आउट हो गए। केएल राहुल ने आउट होने से पहले बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली के साथ मिल कर दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की पार्टनरशिप की। चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए सूर्यकुमार यादव ने भी 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 30 रनों की पारी खेली।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप की अपनी तीसरी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 44 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया। आर अश्विन ने भी 6 गेंदों में 13 रन बनाकर टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान 184 रनों तक पहुंचा दिया। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने 3 विकेट जबकि कप्तान शाकिब अल हसन को 2 विकेट लेकर टीम इंडिया को 184 रनों पर ही रोक दिया।

IND vs BAN T20 world cup – दूसरी पारी

185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही। बांग्लादेश के ओपनर्स लिटन दास और शैंटो ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 60 रनों जोड़े। लिटन दास ने बेहद आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हुए 27 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली।

7 ओवरों में 66 रन बनाने के बाद मैच में बारिश ने खलल डाला और बारिश रुकने के बाद मैच फिर से शुरू हुआ तो बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों की टारगेट मिला। खतरनाक दिख रहे लिटन दास 60 रनों पर रन आउट हुए तो टीम इंडिया ने चैन की सांस ली और यही रन आउट टीम इंडिया के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। लिटन दास के आउट होने के बाद कोई भी बांग्लादेशी खिलाड़ी मैदान पर टिकने पर कामयाब नहीं हुआ।

नुरुल हसन ने कुछ अच्छे शोर्ट दिखाए और 14 गेंदों में 25 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन उनकी ये तेज पारी भी 151 रनों तक पहुँचने में कामयाब नहीं हुई और बांग्लादेश ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पायी। इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह को 2 विकेट, हार्दिक पंडया को 2 विकेट और मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला।


इसे भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जानने के लिए क्लिक करें।


IND vs BAN T20 world cup 2022 – इंडिया स्कोर कार्ड

बैटरRB4s6sSR
केएल राहुल
(बो-शाकिब & कैच-मुस्तफिजुर)
503234156.25
रोहित शर्मा
(बो-हसन महमूद&कैच-यासिर अली)
280025
विराट कोहली
(नॉट आउट)
644481145.45
सूर्यकुमार यादव
(बो-शाकिब अल हसन)
301640187.5
हार्दिक पंडया
(बो-हसन महमूद&कैच-यासिर अली)
560083.33
दिनेश कार्तिक
(रन आउट-शाकिब/शरीफुल इस्लाम)
7510140
अक्षर पटेल
(बो-हसन महमूद & कैच-शाकिब)
7610116.67
आर अश्विन
(नॉट आउट)
13611216.67

IND vs BAN T20 world cup 2022 – बांग्लादेश स्कोर कार्ड

बैटरRB4s6sSR
नजमुल हुसैन शैंटो
(बो-शमी & कैच-सूर्यकुमार यादव)
21251184
लिटन दास
(रन आउट-केएल राहुल)
602773222.22
शाकिब अल हसन
(बो-अर्शदीप & कैच-दीपक हुड्डा)
131220108.33
अफीफ हुसैन
(बो-अर्शदीप & कैच-सूर्यकुमार यादव)
350060
यासिर अली
(बो-हार्दिक पंडया & कैच-अर्शदीप)
130033.33
नुरुल हसन
(नॉट आउट)
251421178.57
मोसद्दिक हुसैन
(बो-हार्दिक पंड्या)
6301200
तस्कीन अहमद
(नॉट आउट)
12711171.43

IND vs BAN T20 world cup 2022 : इंडिया ने जीता मैच

एक समय पर हार का डर झेल रही टीम इंडिया ने DLS नियम के अनुसार बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया। 185 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने बेहद आक्रामक अंदाज में शुरुआत की लेकिन बारिश की वजह से मैच 16 ओवरों का कर दिया गया। 16 ओवरों में बांग्लादेश को 151 रन बनाने थे लेकिन बांग्लादेश की टीम 16 ओवरों में 145 रन ही बना पायी और 5 रनों से यह मैच हार गयी।

IND vs BAN T20 world cup 2022 : प्लेयर ऑफ द मैच T20 world cup points table

44 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। अपनी 64 रनों की पारी में विराट कोहली ने 8 चौके और 1 शानदार छक्का लगाया।

T20 World Cup 2022 Points Table

Group 1 Points Table

पोजीशनटीममैचजीतहारकोई रिजल्ट नहींपॉइंट्सनेट रन रेट
1न्यूजीलैंड42115+2.233
2इंग्लैंड42115+0.547
3ऑस्ट्रेलिया42115-0.304
4श्रीलंका42204-0.457
5आयरलैंड41213-1.544
6अफगानिस्तान40222-0.718

Group 2 Points Table

पोजीशनटीममैचजीतेहारेकोई रिजल्ट नहींपॉइंट्सनेट रन रेट
1इंडिया43106+0.730
2साउथ अफ्रीका32015+2.772
3बांग्लादेश42204-1.276
4जिम्बाब्वे41213-0.313
5पाकिस्तान31202+0.765
6नीदरलैंड्स41302-1.233

T20 world cup points table – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

winner of T20 world cup 2021

ऑस्ट्रेलिया

Has Bangladesh beat India in T20?

अभी तक बांग्लादेश सिर्फ 1 बार इंडिया को हरा पाया है।

Where can I watch IND vs BAN live?

डिज्नी + हॉटस्टार

Who won toss today India vs Bangladesh?

बांग्लादेश

What time is India Bangladesh match today?

भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे

Share with a cricket fan

Leave a Comment