T20 world cup 2022 schedule || 2022 T20 वर्ल्ड कप शेड्यूल

T20 World Cup 2022
Image : Twitter

हाइलाइट्स :- 

ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।
इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेलेगी।
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।

ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए शुक्रवार (21 जनवरी 2022) को अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया होस्ट कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह पहला अवसर है जब वह T20 वर्ल्ड कप जैसे मेगा इवेंट को होस्ट करने जा रहा है।

यह मेगा टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा।

यह टूर्नामेंट 12 टीमों के बीच खेला जाएगा। इन 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है – ग्रुप 1 और ग्रुप 2 । यह 12 टीमें सुपर 12 के नाम से इस वर्ल्ड कप में खेलती नजर आएंगी।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 फुल शेड्यूल

शनिवार, 22 अक्टूबर 2022मैच 13 – न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया – ग्रुप 1
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
मैच 14 – इंग्लैंड vs अफगानिस्तान – ग्रुप 1
पर्थ स्टेडियम, पर्थ
12:30 PM

4:30 PM
रविवार, 23 अक्टूबर 2022मैच 15 – A1 vs B2 – ग्रुप 1
बेलेरिव ओवल
मैच 16 – इंडिया vs पाकिस्तान – ग्रुप 2
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
9:30 AM

1:30 PM
सोमवार, 24 अक्टूबर 2022मैच 17 – बांग्लादेश vs A2 – ग्रुप 2
बेलेरिव ओवल
मैच 18 – साउथ अफ्रीका vs B1 – ग्रुप 2
बेलेरिव ओवल
9:30 AM

1:30 PM
मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022मैच 19 – ऑस्ट्रेलिया vs A1 – ग्रुप 1
पार्ट स्टेडियम , पर्थ
4:30 PM
बुधवार, 26 अक्टूबर 2022मैच 20 – इंग्लैंड vs B2 – ग्रुप 1
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
मैच 21 – न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान – ग्रुप 1
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
9:30 AM

1:30 PM
गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022मैच 22 – साउथ अफ्रीका vs बांग्लादेश – ग्रुप 2
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
मैच 23 – इंडिया vs A2 – ग्रुप 2
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
मैच 24 – पाकिस्तान vs B1 – ग्रुप 2
पर्थ स्टेडियम
8:30 AM

12:30 PM

4:30 PM
शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022मैच 25 – अफगानिस्तान vs B2 – ग्रुप 1
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
मैच 26 – इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया – ग्रुप 1
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
9:30 AM

1:30 PM
शनिवार, 29 अक्टूबर 2022मैच 27 – न्यूजीलैंड vs A1 – ग्रुप 1
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
1:30 PM
रविवार, 30 अक्टूबर 2022मैच 28 – बांग्लादेश vs B1 – ग्रुप 2
गाबा , ब्रिसबेन
मैच 29 – पाकिस्तान vs A2 – ग्रुप 2
पर्थ स्टेडियम
मैच 30 – इंडिया vs साउथ अफ्रीका – ग्रुप 2
पर्थ स्टेडियम
8:30 AM

12:30 PM

4:30 PM
सोमवार, 31 अक्टूबर 2022मैच 31 – ऑस्ट्रेलिया vs B2 – ग्रुप 1
गाबा, ब्रिस्बेन
1:30 PM
मंगलवार, 1 नवम्बर 2022मैच 32 – अफगानिस्तान vs A1 – ग्रुप 1
गाबा , ब्रिसबेन
मैच 33 – इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड – ग्रुप 1
गाबा , ब्रिसबेन
9:30 AM

1:30 PM
बुधवार, 2 नवम्बर 2022मैच 34 – B1 vs A2 – ग्रुप 2
एडिलेड ओवल
मैच 35 – इंडिया vs बांग्लादेश – ग्रुप 2
एडिलेड ओवल
9:30 AM

1:30 PM
गुरुवार, 3 नवम्बर 2022मैच 36 – पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका – ग्रुप 2
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
1:30 PM
शुक्रवार, 4 नवम्बर 2022मैच 37 – न्यूजीलैंड vs B2 – ग्रुप 1
एडिलेड ओवल
मैच 38 – ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान- ग्रुप 1
एडिलेड ओवल
9:30 AM

1:30 PM
शनिवार, 5 नवम्बर 2022मैच 39 – इंग्लैंड vs A1 – ग्रुप 1
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
1:30 PM
रविवार, 6 नवम्बर 2022मैच 40 – साउथ अफ्रीका vs A2 – ग्रुप 2
एडिलेड ओवल
मैच 41 – पाकिस्तान vs बांग्लादेश – ग्रुप 2
एडिलेड ओवल
मैच 42 – इंडिया vs B1 – ग्रुप 2
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
5:30 AM

9:30 AM

1:30 PM
बुधवार, 9 नवम्बर 2022पहला सेमीफाइनल
मैच 43 – TBC vs TBC
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
1:30 PM
गुरुवार, 10 नवम्बर 2022दूसरा सेमीफाइनल
मैच 44 – TBC vs TBC
एडिलेड ओवल
1:30 PM
रविवार, 13 नवम्बर 2022फाइनल
मैच 45 – TBC vs TBC
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
1:30 PM

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और रनर अप न्यूजीलैंड के अलावा इंडिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, अफ़गानिस्तान और बांग्लादेश ऐसी 8 टीमें हैं जिन्हें आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 स्टेज पर सीधे एंट्री मिल गई थी।

बाकी की 4 टीमें क्वालीफायर्स राउंड से आएंगे जिनके मैच 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।

ग्रुप 1 में – डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अफगानिस्तान खेलेंगे। इन 4 टीमों के अलावा 2 टीमें ग्रुप A की विजेता और ग्रुप B की रनर अप टीम होगी।

ग्रुप 2 में – इंडिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश खेलेंगे। इन चार टीमों के साथ दो टीमें ग्रुप B की विजेता और ग्रुप A की रनर अप टीम होगी।

इंडिया का T20 वर्ल्ड कप शेड्यूल

23 अक्टूबर 2022इंडिया vs पाकिस्तान
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
1:30 PM
27 अक्टूबर 2022इंडिया vs A2
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
12:30 PM
30 अक्टूबर 2022इंडिया vs साउथ अफ्रीका
पर्थ स्टेडियम
4:30 PM
2 नवम्बर 2022इंडिया vs बांग्लादेश
एडिलेड ओवल
1:30 PM
6 नवम्बर 2022इंडिया vs B1
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
1:30 PM

पिछले साल की तरह इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर करेगी।

इंडिया vs पाकिस्तान
इमेज : Twitter

वही डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड
इमेज : Twitter

यह पूरा टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया के सात ग्राउंड्स में खेला जाएगा। ये  सात ग्राउंड इस प्रकार हैं :- 

  1. एडिलेड ओवल
  2. गाबा
  3. कार्डिनिया पार्क स्टेडियम
  4. बेलेरिव ओवल
  5. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)
  6. पर्थ स्टेडियम और
  7. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) 

सेमीफाइनल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) और एडिलेड ओवल में क्रमशः  9 नवंबर और 10 नवंबर को खेले जाएंगे। फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले देशों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Share with a cricket fan

Leave a Comment