T20 World Cup 2022 : India vs Netherlands T20 , Score Card, इंडिया ने नीदरलैंड्स को हराया

T20 World Cup 2022 India vs Netherlands Score : 27 अक्टूबर 2022 को इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2022 का 23 वां मैच खेला गया। टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी की वजह से टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को हराकर अपना दूसरा मैच जीत लिया है।

T20 World Cup 2022 – रोहित शर्मा ने जीता टॉस

गुरूवार (27 अक्टूबर 2022) को T20 वर्ल्ड कप का दूसरा मैच इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।

T20 World Cup 2022 – India Squads

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान) , विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंडया, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

T20 World Cup 2022 – Netherlands Squads

विक्रमजीत सिंह, मैक्सो ओडॉड, बस डे लीडे, अकर्मन, टॉम कूपर, एडवर्ड्स (कप्तान & विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, वैन बीक, शरीज अहमद, फ्रेड क्लासेन, वैन मीकरेन।

इसे भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जानने के लिए क्लिक करें।

T20 World Cup 2022 – First Innings

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया का पहला विकेट 11 रन के स्कोर पर केएल राहुल के रूप में गिरा। केएल राहुल 12 गेंदों में 9 रन बनाकर वैन मीकरेन की गेंद पर LBW आउट हो गए। केएल राहुल के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए विराट कोहली ने रोहित शर्मा के मिलकर शानदार 73 रनों की पार्टनरशिप की। इंडिया का दूसरा विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा। रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनका विकेट फ्रेड क्लासेन को मिला।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने इस मैच में भी अपनी फॉर्म को जारी रखा और इस मैच में 50 रनों की पारी खेली। विराट कोहली नीदरलैंड्स के खिलाफ 44 गेंदों में 62 रन बनाकर नॉट आउट रहे। विराट कोहली ने सूर्य कुमार यादव के साथ मिलकर 95 रनों की बेहतरीन साझेदारी करके टीम इंडिया का स्कोर 179 रनों तक पहुंचा दिया।

टीम इंडिया के सूर्य कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड्स की बोलिंग लाइनउप को ध्वस्त करते करते हुए 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ 51 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 शानदार छक्का लगाया। नीदरलैंड्स की तरफ से फ्रेड क्लासेन और वैन मीकरेन को 1-1 विकेट मिला।

T20 World Cup 2022 – Second Innings

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत खराब रही। नीदरलैंड्स ने पावरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन ही बनाए। नीदरलैंड्स की तरफ से टिम प्रिंगल ने सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 15 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली।

नीदरलैंड्स के कप्तान एडवर्ड्स इस मैच में अपनी टीम के लिए कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 8 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट हो गए। इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और आर अश्विन को 2-2 विकेट मिले जबकि मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला।

T20 World Cup 2022 – इंडिया स्कोर कार्ड

बैटरRB4s6sSR
केएल राहुल
(LBW – वैन मीकरेन)
9121075
रोहित शर्मा
(बो-फ्रेड क्लासेन & कैच-अकर्मन)
533943135.9
विराट कोहली
(नॉट आउट)
624432140.91
सूर्यकुमार यादव
(नॉट आउट)
512571204

T20 World Cup 2022 – नीदरलैंड्स स्कोर कार्ड

बैटरRB4s6sSR
विक्रमजीत सिंह
(बो-भुवनेश्वर कुमार)
190011.11
मैक्स ओडोड
(बो-अक्षर पटेल)
161030160
बस डी लीडे
(बो-अक्षर & कैच-हार्दिक)
16230069.57
अकर्मन
(बो-अश्विन & कैच-अक्षर)
17211080.95
टॉम कूपर
(बो-भुवनेश्वर & कैच-दीपक हुड्डा (sub))
9120075
एडवर्ड्स
(बो-भुवनेश्वर & कैच-दीपक हुड्डा (sub))
580062.5
टिम प्रिंगल
(बो-शमी & कैच-कोहली)
201511133.33
वैन बीक
(बो-अर्शदीप & कैच-कार्तिक)
350060
शरीज अहमद
(नॉट आउट)
161120145.45
फ्रेड क्लासेन
(LBW-अर्शदीप सिंह)
01000
वैन मीकरेन
(नॉट आउट)
14630233.33

T20 World Cup 2022 – इंडिया ने जीता मैच

नीदरलैंड्स की टीम 180 रनों का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी और 56 रनों से यह मैच हार गयी।

T20 World Cup 2022 – प्लेयर ऑफ द मैच

इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मैच में इंडिया के सूर्यकुमार यादव को उनकी 25 गेंदों में 51 रनों की धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Share with a cricket fan

Leave a Comment