सुरंगा लकमल रिटायरमेंट

श्रीलंका के अनुभवी गेंदबाज सुरंगा लकमल ने कहा कि वह भारत दौरे के बाद सभी क्रिकेट फॉर्मेट्स से संन्यास ले लेंगे।

Highlights-

सुरंगा लकमल भारत दौरे के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटायर हो जाएंगे।
सुरंगा लकमल ने श्रीलंका के लिए अब तक 68 टेस्ट, 86 वनडे और 11 T20 मैच खेले हैं।
श्रीलंका इंडिया के साथ 25 फरवरी से 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेलेगी।

सीनियर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल इस साल फरवरी के आखिर में शुरू होने वाले भारत दौरे के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स को अलविदा कहने वाले हैं।

34 वर्षीय सुरंगा लकमल ने श्रीलंका क्रिकेट को सूचित करते हुए कहा कि वे भारत दौरे के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटायर हो जाएंगे।

लकमल श्रीलंका क्रिकेट कौन के सपोर्ट के लिए धन्यवाद देते हुए लिखो की “मेरे पास अपने सभी खिलाड़ियों, कोचों, टीम मैनेजर्स, सहायक स्टाफ, प्रशासनिक स्टाफ सभी सहायक मेंबर्स के लिए अत्यंत सम्मान के अलावा कुछ नहीं है।”

सुरंगा लकमल ने श्रीलंका क्रिकेट स्कोर दिए गए अपने रिटायरमेंट लेटर में लिखा कि “मुझे यह अद्भुत अवसर देने और अपनी मातृभूमि के सम्मान को लाने के लिए मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए मैं श्रीलंका बोर्ड का ऋणी हूँ। बोर्ड से जुड़ कर मुझे बहुत अधिक खुशी हुई क्योंकि इसने मेरे पेशेवर जीवन और व्यक्तिगत विकास को भी समृद्ध किया है।”

श्रीलंका क्रिकेट ने भी इस बात की जानकारी दी है कि पूर्ण टेस्ट कप्तान सुरंगा लकमल ने श्रीलंका के भारत दौरे के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास की घोषणा की है।

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे सुरंगा लकमल को अपने देश के लिए खेलते देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं।

डी सिल्वा ने कहा कि “श्रीलंका क्रिकेट के लिए लकमल ने  उत्कृष्ट योगदान दिया है और उन्होंने अपने राष्ट्रीय कैरियर के दौरान कुछ यादगार स्पेल दिए और उनकी सेवाओं को अच्छी तरह से याद रखा जाएगा।”

Share with a cricket fan

Leave a Comment