SRH vs GT 2022 : IPL points table 2022, highlights, score card, man of the match | राशिद का छक्के पर छक्का , हैदराबाद रह गया हक्का – बक्का

SRH vs GT 2022 : 27 अप्रैल को खेले गए IPL 2022 के रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। गुजरात टाइटंस के सभी 5 विकेट लेने वाले हैदराबाद के उमरान मलिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

SRH vs GT 2022 : Who won the toss

SRH vs GT 2022
SRH vs GT

गुजरात टाइटंस के कप्तान हरफिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया है।

SRH Squads

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है।

प्लेइंग XI – अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान) , राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्क्रम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर) , शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जेनसन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराज।

GT Squads

गुजरात टाइटंस ने इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

प्लेइंग XI – रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान) , अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लोकी फर्ग्युसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

SRH vs GT 2022 : First Innings

टॉस हार कर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने पावर प्ले में 2 विकेट खोकर तेजी से 53 रन बनाए। हैदराबाद को पहला झटका कप्तान केन विलियमसन के रूप में लगा। विलियमसन 8 गेंदों में 5 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। राहुल त्रिपाठी 10 गेंदों में 16 रनों की पारी खेलकर मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

दूसरी तरफ ओपन अभिषेक शर्मा नेअच्छी बैटिंग करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में 33 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। अभिषेक शर्मा 154.76 के स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों में 65 रनों की पारी खेलकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर बोल्ड हो गए।

अभिषेक शर्मा का अच्छा साथ देने वाले साउथ अफ्रीका के स्टार बैट्समैन एडन मार्क्रम ने भी शानदार 35 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। मार्क्रम 40 गेंदों में 56 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने।

शशांक सिंह के 6 गेंदों में ताबडतोड 25 रनों की हेल्प से हैदराबाद ने 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए।

SRH vs GT 2022 : Second Innings

196 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बहुत अच्छी हुई। गुजरात ने बिना कोई विकेट खोए तेज गति से 59 रन जोड़े। गुजरात का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा। शुभमन गिल 24 गेंदों में 22 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर बोल्ड हो गए। कप्तान हार्दिक पंड्या सिर्फ 10 रन बनाकर उमरान मलिक का दूसरा शिकार बने।

SRH vs GT 2022
Riddhiman Saha (Image Credit : The Indian Nation

दूसरी तरफ विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने 28 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। खतरनाक दिख रहे साहा की आक्रामक इनिंग पर भी उमरान मलिक ने ही ब्रेक लगाया। साहा ने 38 गेंदों में 68 रनों की ताबडतोड पारी खेलकर उमरान मलिक का तीसरा शिकार बने।

उमरान मलिक के 5 विकेट झटकने के बाद।रोमांचक हो चले मैच में राहुल तेवतिया और राशिद खान की आक्रामक पारियों की बदौलत गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट आए हरा दिया। राहुल तेवतिया ने 21 गेंदों पर 40 रनों और राशिद खान ने 11 गेंदों पर 31 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट आए हरा दिया। उमरान मलिक इस मैच में स्टार बोलर रहे।

गुजरात टाइटंस ने 196 रनों को चेज करते हुए गुजरात टाइटंस ने अपने 5 विकेट खोए और ये सभी 5 विकेट रफ्तार के बादशाह उमरान मलिक ने लिए

SRH vs GT 2022 : Match winner

196 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने अपनी शानदार बैटिंग लाइन अप के दम के पर यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। राशिद खान अंतिम गेंद pa छक्का लगाकर गुजरात टाइटंस को रोमांचक मैच में 5 विकेट से जीत दिला दी।

SRH vs GT 2022 : Score card

पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के 42 गेंदों में 65 रन, राहुल त्रिपाठी के 10 गेंदों में 16 रन, एडेन मार्क्रम के 40 गेंदों में 56 रन और शशांक सिंह के 6 गेंदों में ताबड़तोड़ 25 रनों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर गुजरात की टीम को 196 रनों का लक्ष्य दिया।

196 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने रिद्धिमान साहा के 38 गेंदों पर 76 बनाए,शुभमन गिल के 24 गेंदों में 22 रन , राहुल तेवतिया के 21 गेंदों में 40 रन और रशीद खान के 11 गेंदों में 31 रन बनाकर नॉट आउट रहे और 19.5 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 199 रन बनाए।

SRH Score card

बैटरRB4s6sSR
अभिषेक शर्मा
(बो-अल्जारी जोसेफ)
654263154.76
केन विलियमसन
(बो-शमी)
581062.5
राहुल त्रिपाठी
(एलबीडब्ल्यू-शमी)
162021160
एडेन मार्क्रम
(बो-यश दयाल & कैच-मिलर)
564023140
निकोलस पूरन
(बो-शमी& कैच-शुभमन गिल)
350060
वाशिंगटन सुंदर
(रन आउट-अल्जारी जोसेफ)
340075
शशांक सिंह
(नॉटआउट)
25613416.67
मार्को जेनसन
(नॉटआउट)
8501160

GT Score card

बैटरRB4s6sSR
साहा
(बो-उमरान मलिक)
6838111178.95
शुभमन गिल
(बो-उमरान मलिक)
242411100
हार्दिक पंड्या
(बो-उमरान मलिक & कैच-मार्को जेनसन)
10620166.67
डेविड मिलर
(बो-उमरान मलिक)
17191089.47
राहुल तेवतिया
(नॉट आउट)
402142190.48
अभिनव मनोहर
(बो-उमरान मलिक)
01000
राशिद खान
(नॉट आउट)
311104281.82

SRH vs GT 2022 : Man of the match

SRH vs GT 2022
Umran Malik (Image Credit : IPL/Twitter)

सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक को उनकी जबरदस्त बोलिंग के लिए मैन ऑफ द चुना गया। उमरान मलिक ने इस मैच में 4 ओवर्स में 25 रन देकर 5 विकेट लिए। गुजरात टाइटंस के सभी 5 विकेट उमरान मलिक ने ही चटकाए थे।

IPL points table 2022

टीमMWLPtsSR
GT871140.371
RR862120.561
SRH853100.600
LSG853100.334
RCB95410-0.572
PBKS8448-0.419
DC73460.715
KKR83560.080
CSK8264-0.538
MI8080-1.000

इन्हें भी पढ़ें

रियान पराग ने बैंगलोर वालों को धोया

किंग्स ने किंग्स को हराया

रसेल का तूफान नहीं आया किसी काम

Share with a cricket fan

Leave a Comment