इंटरनेशनल क्रिकेट में 25000 से ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 6 बैट्समैन | most runs in international cricket, virat kohli moved in top 6

most runs in international cricket : नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों के बारे में पढेंगे जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में most runs का रिकॉर्ड है। इस आर्टिकल में मैंने उन टॉप 6 बैट्समैन को शामिल किया है जिन्होंने most international runs का रिकॉर्ड बनाया है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे india vs australia test match में विराट कोहली 25000 से ज्यादा रन बनाने वाले छठे बैट्समैन बन गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम पर most runs in cricket का रिकॉर्ड है।

6. विराट कोहली (Virat Kohli)

Virat Kohli
Virat Kohli (Image Credit : Google)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में  india and Australia के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर के 25000 रन पूरे कर लिए। विराट कोहली 25000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे बैट्समैन बन गए हैं। इसके साथ ही विराट कोहली सबसे तेज 25000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

इस मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड दिया है। विराट कोहली ने अपने 25000 रन 549 इनिंग्स (492 मैच) में बनाए हैं। इंटरनेशनल करियर में के दौरान विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर 254 (नॉटआउट) रन है। इस दौरान विराट कोहली का एवरेज 53.55 और स्ट्राइक रेट 79.82 का है।

5. जैक कैलिस (Jacques Kallis)

Jacques Kallis
Jacques Kallis (Image Credit : Google)

साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी जैक कैलिस को दुनिया उनके आक्रामक बैटिंग के लिए जानती है। जैक कैलिस ने 594 इनिंग्स में अपने 25000 रन पूरे किये थे। जैक कैलिस ने अपने करियर के दौरान 519 मैच (617 इनिंग्स) खेले हैं।

जैक कैलिस ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान 49.10 के एवरेज और 56.30 के स्ट्राइक रेट से 25534 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 224 रन का है। जैक कैलिस के नाम पर 62 सेंचुरी और 149 फिफ्टी भी हैं।

4. महेला जयवर्द्धने (Mahela Jayawardene)

Mahela Jayawardene
Mahela Jayawardene (Image Credit : Google)

महेला जयवर्द्धने श्रीलंका के इस दिग्गज खिलाडी रह चुके हैं। जयवर्द्धने ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 701 इनिंग्स में अपने 25000 रन बनाए थे। महेला जयवर्द्धने ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 652 मैच (725 इनिंग्स) खेले हैं।

अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में महेला जयवर्द्धने ने 652 मैचों में 25957 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 39.15 और स्ट्राइक रेट 64.73 का रहा है। महेला जयवर्द्धने का हाईएस्ट स्कोर 374 रन है। महेला जयवर्द्धने के नाम पर 54 सेंचुरी और 136 फिफ्टी भी हैं।

3. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)

Ricky Ponting
Ricky Ponting (Image Credit : Google)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और खतरनाक बैट्समैन रिकी पोंटिंग को कौन नहीं जनता। रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड कप जीता चुके हैं। रिकी पोंटिंग ने 588 इनिंग्स में अपने 25000 इंटरनेशनल रन पूरे किये थे। रिकी पोंटिंग अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 560 मैच (668 इनिंग्स) खेल चुके हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में रिकी पोंटिंग का एवरेज 45.95 और स्ट्राइक रेट 68.48 का है। रिकी पोंटिंग ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 27483 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 257 रन का रहा। रिकी पोंटिंग के बैट से उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान 71 सेंचुरी और 146 फिफ्टी निकली हैं।

2. कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara)

Kumar Sangakkara
Kumar Sangakkara (Image Credit : Google)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कुमार संगाकारा ने 608 इनिंग्स में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 25000 रन बनाए थे। कुमार संगाकारा श्रीलंका की तरफ से 25000 रन बनाने वाले पहले बैट्समैन हैं। कुमार संगाकारा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 594 मैच (666 इनिंग्स) खेले हैं।

कुमार संगाकारा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 46.77 के एवरेज और 66.56 के स्ट्राइक रेट से 28016 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 319 रन का रहा। कुमार संगाकार ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान 63 सेंचुरी और 153 फिफ्टी भी बनाई है।

1. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar (Image Credit : Google)

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इंडिया की तरफ से और दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर ने 577 इनिंग्स में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 25000 पूरे किये थे। सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान 664 मैच (782 इनिंग्स) खेले हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सचिन तेंदुलकर ने 34357 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 48.52 और स्ट्राइक रेट 67.58 का रहा। सचिन तेंदुलकर का हाईएस्ट स्कोर 248 रन (नॉटआउट) है। इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सचिन तेंदुलकर ने 100 सेंचुरी और 164 फिफ्टी भी बनाई हैं।

List of most runs in international cricket

बैट्समैनरनमैच (इनिंग्स)
सचिन तेंदुलकर34357664 (782)
कुमार संगाकारा28016594 (666)
रिकी पोंटिंग27483560 (668)
महेला जयवर्द्धने25957652 (725)
जैक कैलिस25534519 (617)
विराट कोहली25012452 (549)

यह भी पढ़ें : border gavaskar trophy में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों


most runs in international cricket – महत्वपूर्ण प्रश्न

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं?

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 25000 से ज्यादा रन बनाने वाले कितने खिलाड़ी हैं?

इंटरनेशनल क्रिकेट में 25000 से ज्यादा रन बनाने वाले 2 खिलाड़ी हैं।

विराट कोहली कितने शतक बना चुके हैं?

विराट कोहली अभी तक 74 शतक लगा चुके हैं।

क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक किसने बनाए हैं?

क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने 100 शतक बनाए हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) का फाइनल कब खेला जाएगा?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल 2023 में खेला जाएगा।

वनडे विश्वकप 2023 (ODI World Cup 2023) कहाँ खेला जाएगा?

वनडे विश्वकप 2023 (ODI World Cup 2023) इंडिया में खेला जाएगा।

Share with a cricket fan

Leave a Comment