MI vs GT IPL 2023, Score Card, GT beat MI by 13 runs, Match Highlights, Abhinav played fiery inning | गुजरात ने मुंबई को घर में पीटा

MI vs GT IPL 2023 : 22 अप्रैल को खेले गए 35वें मैच में Mumbai Indians and Gujarat Titans का मुकाबला हुआ। MI vs GT के बीच खेले गए इस एकतरफा मैच में गुजरात टाइटंस ने मुम्बई इंडियंस को बड़ी आसानी से 55 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया और अपना पांचवां मैच जीतकर IPL Points Table में दूसरे नंबर पर आ गयी है। इस मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले अभिनव मनोहर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

MI vs GT Toss

MI vs GT
MI vs GT Toss

MI vs GT के बीच खेले गए IPL 2023 के 31वे मैच में Mumbai Indians के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले Gujarat Titans को बैटिंग करने के लिए बुलाया।

Gujarat Titans Team

हार्दिक पंडया (कप्तान) , रिद्धिमान शाहा (विकेटकीपर) , शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा।

गुजरात टाइटंस सब्स्टीट्यूट – जोशुआ लिटिल, दसुन शनाका, शिवम मावी, साई किशोर और श्रीकर भरत।

Mumbai Indians Team

रोहित शर्मा (कप्तान) , ईशान किशन (विकेटकीपर) , कैमरुन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, निहाल वधेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला और जेसन बैरेनडोर्फ।

मुंबई इंडियंस (MI) सब्स्टीट्यूट – रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद और संदीप वारियर।

MI vs GT First Innings

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने आई गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही क्योंकि Gujarat Titans ने पावरप्ले में ही अपने दो बाद विकेट गँवा दिए। ओपनर रिद्धिमान साहा और कप्तान हार्दिक पंडया दोनों ही बैट्समैन सस्ते में आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। रिद्धिमान साहा को अर्जुन तेंदुलकर ने तीसरे ओवर में कैच आउट करा दिया। साहा ने 7 बोलों पर 4 रन बनाए। जबकि हार्दिक पंडया 14 बोलों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट पीयूष चावला को मिला। गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले (6 ओवर) में 50 रन बनाए।

शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने इस मैच में 34 बोलों में 56 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल ने 30 बोलों में अपनी फिफ्टी बनाई। शुभमन गिल के बैट से यह IPL 2023 की तीसरी फिफ्टी है। हालांकि फिफ्टी बनाने के बाद वे ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं रुके और 56 रन बनाकर कुमार कार्तिकेय की बॉल पर कैच आउट हो गए। चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए विजय शंकर ने इस मैच में 16 बोलों पर 19 रन बनाए और पीयूष चावला का दूसरा शिकार बने।

विजयशंकर के आउट होने के बाद अभिनव मनोहर और डेविड मिलर ने मुंबई के बोलर्स की जमकर कुटाई करी और 5 वें विकेट के लिए 71 रनों जोड़े। अभिनव मनोहर ने आक्रामक बैटिंग करते हुए 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 21 बोलों में 42 रन बनाए जबकि डेविड मिलर ने 22 बोलों पर 46 रनों की ताबड़तोड़ इनिंग खेली। डेविड मिलर ने अपनी पारी में 2 चौके और 4 बेहतरीन छक्के मारे। लास्ट में जाकर राहुल तेवतिया ने भी 5 बोलों में 3 छक्कों की मदद से 20 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस के सामने डेथ ओवर की बोलिंग एक बड़ी समस्या बन गयी है जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस को डेथ ओवर्स में काफी रन पड रहे हैं। इस मैच में मुंबई इंडियंस को लास्ट के 6 ओवरों में 94 पड गए जिसकी वजह से गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की तरफ से पीयूष चावला ने 2 विकेट लिए जबकि अर्जुन तेंदुलकर, बैरेनडोर्फ, रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय को 1-1 विकेट मिला।

MI vs GT Second Innings

208 रनों के छोटे टारगेट को चेज करने आई Mumbai Indians की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं हुई क्योंकि मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले में सिर्फ 29 और उसके साथ अपना एक विकेट भी गँवा दिया। मुंबई इंडियंस का पहला कप्तान रोहित शर्मा के रुप में गिरा। रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर हार्दिक पंडया बॉल पर कैच आउट हो गए। गुजरात टाइटंस ने टाईट बोलिंग करते हुए MI के खिलाड़ियों को खुलकर रन नहीं बनाने दिया जिसकी वजह से Mumbai Indians पावरप्ले में सिर्फ 29 रन ही बना सकी। ईशान किशन भी ज्यादा बड़ी इनिंग नहीं खेल पाए और 21 बोलों में 13 रन बनाकर राशिद खान की बॉल पर कैच हो गए।

चौथे नंबर पर कुमार कार्तिकेय की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने आए तिलक वर्मा को राशिद खान ने मैदान पर ज्यादा देर नहीं टिकने दिया और 2 स्कोर पर तिलक वर्मा को LBW आउट करके अपना दूसरा विकेट लिया। दूसरी तरफ कैमरून ग्रीन ने अच्छा खेल दिखाते हुए 26 बोलों पर 33 रनों की पारी खेली और नूर अहमद की बॉल पर बोल्ड हो कर वापस पवेलियन लौट गए। टिम डेविड को मैदान पर आए हुए ज्यादा देर नहीं हुई कि वे भी नूर अहमद की बॉल समझ नहीं पाए और बिना कोई रन बनाए अपना विकेट गँवा बैठे।

पिछले मैच में अपनी पारी इनिंग से धमाका करने वाले T20 स्पेशलिस्ट बैट्समैन सूर्यकुमार यादव इस मैच में सिर्फ 23 रन ही बना सके और वे शानदार बोलिंग कर रहे नूर अहमद की बॉल पर उनको ही कैच देकर वापस पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव के बाद निहाल वढेरा ने पीयूष चावला के साथ मिलकर 45 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते करी। पीयूष चावला 12 बोलों में 18 रन बनाकर रनआउट हुए और निहाल वढेरा ने 21 बोलों पर 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

गुजरात की टाइट बोलिंग के आगे मुंबई इंडियंस के निहाल वढेरा और कैमरुन ग्रीन के अलाआ कोई भी बैट्समैन ज्यादा रन स्कोर नहीं कर पाया। गुजरात की तरफ से नूर अहमद ने शानदार बोलिंग करते हुए 3 विकेट लिए जबकि राशिद खान और मोहित शर्मा को २-2 विकेट मिले। कप्तान हार्दिक पंडया भी एक विकेट लेने में कामयाब हुए।


यह भी पढ़ें :  IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैट्समैन


MI vs GT Score Card

गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में शुभमन गिल की फिफ्टी , डेविड मिलर के 46 रन और अभिनव मनोहर के 42 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को 208 रनों का टारगेट दिया। 208 रनों के टारगेट का पीछा करने आई मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 152 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की तरफ से कैमरून ग्रीन ने 33, सूर्यकुमार यादव ने 23 और निहाल वढेरा ने 40 रनों की पारी खेली।

Gujarat Titans Score Card

PleyarRB4s6sSR
रिद्धिमान साहा (बो – अर्जुन तेंदुलकर & कैच – ईशान किशन)470057.14
शुभमन गिल (बो – कुमार कार्तिकेय & कैच – सूर्यकुमार यादव)563471164.71
हार्दिक पंडया (बो – पीयूष चावला & कैच – सूर्यकुमार यादव)13141092.86
विजय शंकर (बो – पीयूष चावला & कैच – टिम डेविड)191611118.75
डेविड मिलर (बो – बैरेनडोर्फ़ & कैच – सूर्यकुमार यादव)462224209.09
अभिनव मनोहर (बो – रिले मेरेडिथ & कैच – बैरेनडोर्फ़)422133200
राहुल तेवतिया (नॉट आउट)20503400
राशिद खान (नॉट आउट)2100200

Mumbai Indians Score Card

PlayersRB4s6sSR
रोहित शर्मा (कैच & बो – हार्दिक पंडया)280025
ईशान किशन (बो – राशिद खान & कैच – जोशुआ लिटिल)13211061.9
कैमरून ग्रीन (बो – नूर अहमद)332603126.92
तिलक वर्मा (LBW – राशिद खान)230066.67
सूर्यकुमार यादव (कैच & बो – नूर अहमद)231231191.67
टिम डेविड (बो – नूर अहमद & कैच – अभिनव मनोहर)02000
निहाल वधेरा (बो – मोहित शर्मा & कैच – शमी)402133 190.48
पीयूष चावला (रन आउट – साहा & मोहित शर्मा)181211150
अर्जुन तेंदुलकर (बो – मोहित शर्मा & कैच जोशुआ लिटिल)13901144.44
बैरेनडोर्फ (नॉट आउट)340075
रिले मेरेडिथ (नॉट आउट)02000

MI vs GT Match Result

25 अप्रैल 2023 को खेले गए IPL 2023 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 207 रनों का टारगेट सेट किया जिसे मुंबई इंडियंस की टीम हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में सिर्फ 152 रन बनाने के बाद 55 रनों के बड़े अंतर से यह मैच हार गयी।

MI vs GT Player of the Match

Abhinav Manohar
Abhinav Manohar vs Mumbai Indians

Mumbai Indians and Gujarat Titans के बीच खेले गए मैच में गुजरात के अभिनव मनोहर को उनकी आक्रामक बत्टिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। अभिनव मनोहर ने इस मैच में 21 बोलों पर 42 रनों की ताबड़तोड़ बैटिंग करके गुजरात टाइटंस का स्कोर 207 रन तक पहुंचाने में इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले किया था।

IPL 2023 Points Table

RankTeamMWLNRPTSNRR
1CSK7520100.662
2GT7520100.580
3RR743080.844
4LSG743080.547
5RCB74308-0.008
6PBKS74308-0.162
7MI73406-0.620
8KKR72504-0.186
9SRH72504-0.725
10DC72504-0.961

यह भी पढ़ें – कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में पढ़ें

यह भी पढ़ें – IPL 2023 के स्टैट्स देखने के लिए क्लिक करें


MI vs GT IPL 2023 – FAQs

IPL में सबसे ज्यादा ट्रॉफी किस टीम ने जीती है?

मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा (5 बार) IPL ट्रॉफी जीती है?

IPL की शुरुआत कब की गयी?

IPL की शुरुआत 2008 में की गयी।

IPL की फुल फॉर्म क्या है?

IPL की फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League) है।

Where will IPL 2023 final be held?

This year IPL final will be played in Ahmedabad.

Cricboys Author

cricboys.com
cricboys.com
Share with a cricket fan

Leave a Comment