LSG vs RCB IPL 2023, Score Card, RCB beat LSG by 18 runs, Match Highlights, Duplesis played brilliantly inning | चैलेंजर्स ने लिया नवाबों से बदला

LSG vs RCB IPL 2023 : 1 मई को खेले गए मैच में Lucknow Super Giants and Royal Challengers Bangalore का आमना सामना हुआ। 1 मई को LSG vs RCB के बीच IPL 2023 का 43वां मैच खेला गया। इस Low Scoring लेकिन रोमांचक मैच में RCB ने LSG को 18 रनों से हराकर अपना पांचवां मैच जीत लिया और IPL Points Table में पांचवें नंबर पर आ गयी। इस मैच में शानदार बैटिंग करने वाले RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

LSG vs RCB Toss

LSG vs RCB
LSG vs RCB IPL 2023

LSG vs RCB के बीच खेले गए IPL 2023 के 43वे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने के लिए फैसला किया।

Royal Challengers Bangalore Team

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) , दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) , विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) सब्सटीट्यूट – हर्षल पटेल, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल, विजयकुमार विश्क और शाहबाज अहमद।

Lucknow Super Giants Team

के. एल. राहुल (कप्तान) , निकोलस पूरन (विकेटकीपर) , काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा और यश ठाकुर।

लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) सब्सटीट्यूट – आयुष बडोनी, क्विंटन डी कोक, आवेश खान, डेनिएल सैम्स और प्रेरक मांकड़।

LSG vs RCB First Innings

टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी शुरुआत स्लो लेकिन बहुत संभलकर करी और पावरप्ले में बिना कोई विकेट गँवाए 42 रन बनाए। Royal Challengers Bangalore (RCB) के ओपनर्स विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने संभलकर बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी करी। RCB का पहला विकेट 62 रनों के स्कोर पर गिरा जब विराट कोहली 30 बोलों में 31 रन बनाकर रवि बिश्नोई की बॉल पर आउट हो गए।

कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भी संभलकर खेलते हुए 40 बोलों में 44 रन बनाए। डुप्लेसिस अपनी फिफ्टी से सिर्फ 6 रन दूर रह गए और अमित मिश्रा की बॉल पर कैच आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए अनुज रावत 11 बोलों पर 9 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बैट्समैन ग्लेन मैक्सवेल इस मैच में अपनी विस्फोटक पारी खेलने में सफल नहीं हुए और सिर्फ 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अपना फ्लॉप शॉ इस मैच में भी जारी रखा और 16 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए।

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक के अलावा RCB का कोई भी बैट्समैन डबल डिजिट तक भी नहीं पहुँच पाया। LSG की तरफ से नवीन उल हक़ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा को 2-2 विकेट और कृष्णप्पा गौतम भी एक विकेट लेने में सफल हुए।

LSG vs RCB Second Innings

127 रनों के ट्रिकी टारगेट को चेज करने आई लखनऊ सुपरजाएंट्स की शुरुआत बहुत खराब हुई क्योंकि Lucknow Super Giants (LSG) ने 34 रन पर ही अपने 4 बड़े विकेट खो दिए। LSG के विस्फोटक ओपनर काइल मेयर्स इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में ही आउट हो गए। LSG के लिए इस मैच में ओपनिंग करने आए आयुष बडोनी इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 11 बोलों में सिर्फ 4 रन बनाकर जोश हेजलवुड की बॉल पर आउट हो गए।

LSG के उपकप्तान क्रुणाल पंडया ने इस मैच में 11 बोलों में 14 रन बनाए। IPL 2023 में अभी तक फेल हो रहे दीपक हुड्डा इस मैच में सस्ते में आउट हो कर वापस पवेलियन लौट गए। दीपक हुड्डा इस मैच में 2 बोलों में 1 रन ही बना पाए। पिछले मैच के हीरो मार्कस स्टोइनिस 19 बोलों पर 13 रन, कृष्णप्पा गौतम 13 बोलों में 23 रन बनाए। लास्ट में अमित मिश्रा ने 30 बोलों में 19 रनों की पारी खेली और नवीन उल हक ने भी 13 बोलों में 13 रनों की महत्वपूर्ण इनिंग खेली। लास्ट में बैटिंग करने आए कप्तान के.एल. राहुल इस मैच में नॉट आउट वापस लौटे।

लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम 19.5 ओवरों में 108 रनों पर सिमट गयी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से जोश हेजलवुड और कर्ण शर्मा को 2-2 विकेट मिले। जबकि मोहम्मद सिराज , ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा और हर्शल पटेल को 1-1 विकेट मिला।


यह भी पढ़ें : IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 बॉलर्स  


LSG vs RCB Score Card

Royal Challengers Bangalore (RCB) ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। RCB की तरफ से विराट कोहली ने 30 बोलों में 31 रन , कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 40 बोलों में 44 रन और दिनेश कार्तिक ने 11 बोलों पर 16 रन बनाए।

127 रनों के ट्रिकी टारगेट के जवाब में Lucknow Super Giants की टीम ने निर्धारित 19.5 ओवरों में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। लखनऊ सुपरजाएंट्स की तरफ से क्रुणाल पंडया ने 11 बोलों पर 14 रन, कृष्णप्पा गौतम ने 13 बोलों पर 23 रन और अमित मिश्रा ने 30 बोलों में 19 रन बनाए।

RCB Score Card

PlayersRB4s6sSR
कोहली  (बो – रवि बिश्नोई & स्टंप – पूरन)313030103.33
डुप्लेसिस (बो – अमित मिश्रा & कैच – क्रुणाल पंडया)444011110
अनुज रावत (बो – कृष्णप्पा गौतम & कैच – काइल मेयर्स)9110081.82
ग्लेन मैक्सवेल (LBW – रवि बिश्नोई)450080
सुयश प्रभुदेसाई (बो – अमित मिश्रा & कैच – कृष्णप्पा गौतम)670085.71
दिनेश कार्तिक (रन आउट – यश ठाकुर)161111145.45
महिपाल लोमरोर (LBW – नवीन उल हक)340075
वानिंदु हसरंगा (नॉट आउट)8710114.29
कर्ण शर्मा (बो – नवीन उल हक & कैच – कृष्णप्पा गौतम)2200100
सिराज (बो – नवीन उल हक & कैच – पूरन)01000
हेजलवुड (नॉट आउट)120050

Lucknow Super Giants Score Card

PlayersRB4s6sSR
आयुष बडोनी (बो – हेजलवुड & कैच – कोहली)4110036.36
काइल मेयर्स (बो – सिराज & कैच – अनुज रावत)02000
क्रुणाल पंडया (बो – मैक्सवेल & कैच – कोहली)141130127.27
दीपक हुड्डा (बो – हसरंगा & स्टंप – दिनेश कार्तिक)120050
मार्कस स्टोइनिस (बो – कर्ण शर्मा & कैच – प्रभुदेसाई)13190168.42
निकोलस पूरन (बो – कर्ण शर्मा & कैच – लोमरोर)9701128.57
कृष्णप्पा गौतम (रन आउट – सोनू यादव & कार्तिक)231310176.92
रवि बिश्नोई (रन आउट – हर्शल पटेल & कार्तिक)5100050
अमित मिश्रा (बो – हर्षल पटेल & कैच – कार्तिक)19302063.33
नवीन उल हक़ (बो – हेजलवुड & कैच – कार्तिक)131320100
के. एल. राहुल (नॉट आउट)03000

LSG vs RCB Match Result

LSG vs RCB के बीच खेले गए IPL 2023 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रनों हराकर अपना पांचवां मैच जीत लिया।

LSG vs RCB – Player of the Match

Faf Duplesis
Faf Duplesis

Lucknow Super Giants vs Royal Challengers के बीच खेले गए इस मैच में RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को उनकी समझदार भरी मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच को चुना गया। बैटिंग के लिए मुश्किल पिच पर फाफ डुप्लेसिस ने शानदार बैटिंग करते हुए 40 बोलों पर 44 रन बनाए।

IPL 2023 Points Table

RankTeamMWLNRPTSNRR
1GT8620120.638
2RR9540100.800
3LSG9540100.639
4CSK9540100.329
5RCB954010-0.030
6PBKS954010-0.447
7MI84408-0.502
8KKR93606-0.147
9SRH83506-0.577
10DC82604-0.898

यह भी पढ़ें – शिखर धवन ने धोनी को चालाकी से हराया (CSK vs PBKS) , पढने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें – IPL 2023 के स्टैट्स देखने के लिए क्लिक करें


LSG vs RCB IPL 2023 – FAQs

Where will IPL 2023 final be held?

This year IPL final will be played in Ahmedabad.

IPL की फुल फॉर्म क्या है?

IPL की फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League) है।

IPL का सबसे महँगा खिलाड़ी कौन है?

IPL का सबसे महँगा खिलाड़ी इंग्लैंड के सैम करन हैं, उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रूपये में खरीदा है।

IPL 2023 में Orange Cap किसके पास है?

1 मई के दिन Orange Cap फाफ डुप्लेसिस के पास है? डुप्लेसिस ने 9 मैचों में 466 रन बनाकर सबसे आगे चल रहे हैं।

IPL में सबसे ज्यादा ट्रॉफी किस टीम ने जीती है?

मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा (5 बार) IPL ट्रॉफी जीती है?

Cricboys Author

cricboys.com
cricboys.com
Share with a cricket fan

Leave a Comment