Harbhajan singh retirement

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑफ स्पिनर कहे जाने वाले हरभजन सिंह ने 24 दिसंबर 2021 को संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। अपने संन्यास की जानकारी हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए दी। हरभजन सिंह ने 41 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संयास ले लिया है।

उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा :

“सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज जब मैं उस खेल से विदा लेता हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया, तो मैं उन सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया। आपका तहे दिल से शुक्रिया 🙏आभारी”

All good things come to an end and today as I bid adieu to the game that has given me everything in life, I would like to thank everyone who made this 23-year-long journey beautiful and memorable.

My heartfelt thank you 🙏 Grateful

(Tweet)

उन्होंने कहा कि जालंधर की तंग गलियों से लेकर टीम इंडिया के टर्बनेटर बनने का 25 साल का सफर बहुत शानदार रहा।

जीवन में कुछ समय आते हैं जब आपको मुश्किल निर्णय लेने होते हैं और आगे बढ़ना होता है। दिमागी तौर पर आना है काफी समय पहले ही रिटायर हो चुका था लेकिन बता नहीं पाया क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ कुछ कमिटमेंट बचे थे जिन को पूरा करना था।

अपने संन्यास पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं भी दूसरे खिलाड़ियों के तहत भारतीय जैसी में अलविदा कहना चाहता था लेकिन किस्मत में मेरे लिए कुछ और ही था। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जिस भी टीम के साथ जुड़ा उस टीम को मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। फिर चाहे वह भारतीय टीम हो, मुंबई इंडियंस हो, चेन्नई सुपर किंग्स हो, कोलकाता नाइटराइडर्स हो या फिर कोई ओर टीम।

उनके इंटरनेशनल करियर का सबसे बेहतरीन पल था जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में तीन टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए थे जिसमें एक हैट ट्रिक भी थी जोकि किसी भी भारतीय के द्वारा टेस्ट मैच में पहली बार ली हुई थी।

उसके बाद 2007 और 2011 की वर्ल्ड कप की जीत सबसे मुख्य थे जो मैं कभी नहीं भूल सकता और ना ही उन्हें एक्सप्लेन कर सकता हूं।

उन्होंने अपने करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अपने माता-पिता और अपनी पत्नी को धन्यवाद दिया।

हरभजन सिंह के सन्यास की घोषणा के बाद बीसीसीआई ने उनका आभार मानते हुए सुखद भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए लिखा : 

“A legend and one of the finest to have ever played the game

Team India congratulate Harbhajan Singh on a glorious career”

(Image twitter)

करियर

घरेलू करियर :

हरभजन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में 15 साल की उम्र में हरियाणा के खिलाफ पंजाब की अंडर 16 टीम के साथ की। उसके बाद उनका चयन नॉर्थ जोन के अंडर 16 टीम में हुआ। फिर उन्हें पंजाब की अंडर-19 टीम में रणजी ट्रॉफी (1997-98)  के लिए चुना गया। लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण हरभजन सिंह ने जनवरी 1998 में अंडर-19 विश्व कप भी खेला।

इंटरनेशनल करियर:-

हरभजन सिंह ने अपना इंटरनेशनल टेस्ट करियर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1998 में शुरू किया तथा अपना आखिरी टेस्ट मैच 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला। टेस्ट मैच में उन्होंने 470 विकेट लिए थे।

उन्होंने अपना वनडे डेब्यू 1998 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया तथा अपना आखिरी मैच साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वनडे मैचों में उन्होंने 269 विकेट हासिल किए।

उन्होंने अपना T20 डेब्यु 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया तथा अपना आखिरी मैच उन्होंने 2016 में UAE के खिलाफ खेला था। T20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए।

आईपीएल करियर :-

हरभजन सिंह ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ साल 2008 में की। साल 2018 में मुंबई से रिलीज होने के बाद वे 2 साल तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े रहे और अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े। अपने आईपीएल करियर के 163 मैचों में उन्होंने 150 विकेट हासिल किए।

रिकॉर्ड्स और सफलताएं

  • हरभजन सिंह टेस्ट मैच (2001) में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने। (रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वार्न)
  • ऑफ स्पिनर के रूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे आगे मुथैया मुरलीधरन और रविचंद्रन अश्विन है।
  • हरभजन सिंह को 2003 में अर्जुन अवार्ड से और 2009 में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • हरभजन सिंह पहले ऐसे बैट्समैन है जिन्होंने 8 नंबर पर बैटिंग करते हुए दो लगातार टेस्ट सेंचुरी बनाई हैं।(न्यूजीलैंड के खिलाफ)
  • जो 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं उनसे आगे अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और रविचंद्रन अश्विन (427) हैं। 

वैवाहिक जीवन

हरभजन सिंह ने साल 2015 में बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा के साथ शादी की। वर्तमान में उनके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम हिनाया हीर प्लाहा और जोवन वीर सिंह प्लाहा है।

Share with a cricket fan

Leave a Comment