Delhi Capitals vs UP Warriorz, WPL 2023 Points Table | इस टीम को कोई नहीं हरा पाएगा

Delhi Capitals vs UP Warriorz : WPL 2023 का पांचवां मैच Delhi Capitals और UP Warriorz के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से हराकर अपना दूसरा मैच जीत लिया।

Delhi Capitals vs UP Warriorz : टॉस किसने जीता

यूपी वॉरियर्स टीम की कप्तान ने इस मैच में टॉस जीता और दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पहले बैटिंग करने के लिए बुलाया।

Delhi Capitals vs UP Warriorz टीम

दिल्ली कैपिटल्स की टीम – मेग लेनिंग (कप्तान) , तानिया भाटिया (विकेटकीपर) , शैफाली वर्मा, मारिजेन कैप, जैमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्से, जेस जोनासन, अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नोरिस।   

यूपी वॉरियर्स की टीम – एलिसा हीली (कप्तान & विकेटकीपर) , श्वेता सहरावत, किरन नवगिरे, तहिला मैग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, शबनिम इस्माइल, अंजलि सर्वानी और  राजेश्वरी गायकवाड।

Delhi Capitals पहली पारी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई दिल्ली की टीम को दोनों ओपनर्स मेग लेनिंग और शैफाली वर्मा ने जबरदस्त शरुआत करवाई। दोनों ओपनर्स ने पावरप्ले में ही 62 बना दिए। दिल्ली की तरफ से शैफाली वर्मा 14 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुई। जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने लगातार दूसरी फिफ्टी बनाते हुए 42 बोलों पर 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

Meg Lanning
Meg Lanning

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मारिजेन कैप ने 12 बोलों पर 16 रन , एलिस कैप्से ने 10 बोलों पर 21 रन , जैमिमा रोड्रिग्स ने 22 बोलों पर 34 रन और जेस जोनासन ने 20 बोलों पर 42 रनों की तूफानी पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 20 ओवरों में 4 विकट के नुकसान पर 211 रन पहुंचा दिया। यूपी वॉरियर्स की तरफ से शबनिम इस्माइल, राजेश्वरी गायकवाड, ताहिला मैग्राथ और सोफी एक्लेस्टोन को 1–1 मिला।

UP Warriorz दूसरी पारी

212 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम शुरुआत खराब रही और यूपी की टीम ने पावरप्ले में सिर्फ 33 रन बनाए और 3 विकेट भी गँवा दिए। यूपी वॉरियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन ताहिला मैग्राथ ने बनाए। मैग्राथ ने 50 बोलों पर 90 रन की अग्रेसिव इनिंग खेली। ताहिला मैग्राथ के अलावा कैप्टन एलीसा हीली ने भी 17 बोलों पर 24 रन बनाए।

Tahila Mcgrath
Tahila Mcgrath

यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 169 बनाए और दिल्ली कैपिटल्स ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट जेस जोनासन ने लिए। उन्होंने 4 ओवरों में 43 रन देकर 3 विकेट, मारिजेन कैप और शिखा पांडे ने 1–1 विकेट लिया।

Delhi Capitals Score Card

 प्लेयर 4s 6s SR 
लेनिंग7042103166.67
शैफाली वर्मा171411121.43
मारिजेन कैप161220133.33
रोड्रिग्स342240154.55
एलिस कैप्से211012210
जोनासन422033210

UP Warriorz Score Card

 प्लेयर 4s 6s SR 
एलिसा हीली  241750141.18
श्वेता सहरावत  160016.67
किरन नवगिरे2200100
तहिला मैग्राथ9050114180
दीप्ति शर्मा12201060
देविका वैद्य232120109.52
सिमरन शेख6410150

Delhi Capitals vs UP Warriorz : player of the match

Jess Jonassen
Jess Jonassen

दिल्ली कैपिटल्स की जेस जोनासन को उनकी शानदार बोलिंग और बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जेस जोनासन ने पहले बैटिंग करते हुए 20 बोलों पर ताबड़तोड़ ४२ रनों की पारी खेली और उसके बाद बोलिंग में भी कमाल दिखाते हुए 3 विकेट लिए।

WPL 2023 Points Table

टीम PWLNRPtsNRR
MI220045.185
DC220042.550
UP21102-0.864
RCB20200-3.176
GGT20200-3.765

इन्हें भी पढ़ें –


WPL 2023 की सभी कप्तानों के बारे में पढने के लिए क्लिक करें।


WPL की ऑफिसियल वेबसाइट – wplt20.com

Conclusion –

तो दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर कर देना और कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट भी कर सकते हैं।

दोस्तों, cricboys.com पर आप क्रिकेट जगत की लेटेस्ट न्यूज, IPL, मैच और सीरीज शेड्यूल, रैंकिंग और लेटेस्ट स्टोरीज देख सकते हैं। WPL 2023 की न्यूज देखने के लिए आप WPL 2023 पर क्लिक कर सकते हैं।

FAQs

WPL 2023 का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?

WPL 2023 का फाइनल मैच 26 मार्च 2023 को खेला जाएगा?

WPL 2023 की सबसे महँगी खिलाड़ी कौन है?

स्मृति मंधाना WPL 2023 की सबसे महँगी खिलाड़ी हैं?

cricboys owner
cricboys.com
Share with a cricket fan

Leave a Comment