CSK vs RR IPL 2023, Score Card, RRR beat CSK by 32 runs, Match Highlights, Royals played calmly and back on top | रॉयल्स ने सुपर किंग्स को घर में बुलाकर पीटा

CSK vs RR IPL 2023 : 27 अप्रैल को IPL 2023 के 37वें मैच में Chennai Super Kings and Rajasthan Royals का आमना सामना हुआ। CSK vs RR के बीच खेले गए IPL 2023 के 37वें मैच Rajasthan Royals ने इस एकतरफा मैच में Chennai Super Kings को 32 रनों से हरा दिया और ipl points table में टॉप पर आ गयी।

CSK vs RR Toss

csk vs rr toss
csk vs rr toss

IPL 2023 का 37 वां मैच Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals के बीच खेला गया। इस 37वे मैच की शुरुआत टॉस के साथ हुई और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।

Rajasthan Royals Team

संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर) , यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।

राजस्थान रॉयल्स सब्स्टीट्यूट – डोनोवन फरेरा, मुरुगन अश्विन, रियान पराग, केएम आसिफ और कुलदीप यादव

Chennai Super Kings Team

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान & विकेटकीपर) , रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा और आकाश सिंह।

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) सब्स्टीट्यूट – अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद और राजवर्धन हैंगरगेकर।

CSK vs RR First Innings

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बहुत अच्छी हुई क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए ताबड़तोड़ 64 रन बनाए। राजस्थान के दोनों ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के बीच पहले विकेट के लिए 86 रनों की पार्टनरशिप हुई। राजस्थान का पहला विकेट जोस बटलर के रूप में गिरा जब वे 27 रन पर खेल रहे थे तो उन्हें जडेजा ने शिवम दुबे के हाथों कैच करवाकर वापस पवेलियन भेज दिया।

यशस्वी जायसवाल ने मैदान पर आते ही तेजी से रन बनाए और सिर्फ 26 बोलों में अपनी फिफ्टी बना डाली। IPL 2023 में यह यशस्वी जायसवाल की तीसरी फिफ्टी है। यशस्वी जायसवाल ने 43 बोलों पर 77 रनों की शानदार इनिंग खेली। तेजी से रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल की की तूफानी पारी पर तुषार देशपांडे ने ब्रेक लगाया और उन्हें 77 रनों पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करवा दिया। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए कप्तान संजू सैमसन इस मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाए और वे सिर्फ 17 बोलों में 17 रन बनाकर आउट हो गए।

राजस्थान के तूफानी बैट्समैन शिमरोन हेटमायर भी इस मैच कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 8 बोलों में 8 रन बनाकर महेश थीक्षणा की बॉल पर बोल्ड हो गए। पिछले मैच की तरह इस मैच में भी ध्रुव जुरेल ने आक्रामक बैटिंग करते हुए 15 बोलों पर 34 रनों की अग्रेसिव इनिंग खेली। देवदत्त पड्डीकल ने भी अच्छी बैटिंग करते हुए 13 बोलों पर 27 रन बनाए।

Rajasthan Royals ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। Chennai Super Kings की तरफ से तुषार देशपांडे को 2 विकेट जबकि महेश थीक्षणा और रविन्द्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला।

CSK vs RR Second Innings

203 रनों का पीछा करने उतरी Chennai Super Kings की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं हुई और चेन्नई की टीम 6 ओवरों में 1 विकेट खोकर सिर्फ 42 रन ही बना पायी। CSK का पहला विकेट डेवॉन कॉनवे के रूप में गिरा। कॉनवे 16 बोलो में 8 रन बनाकर एडम जामपा की बॉल पर कैच आउट हुए। दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड ने अपनी अग्रेसिव बैटिंग जारी रखी लेकिन वे अपनी फिफ्टी से सिर्फ 3 रन से चूक गए और 29 बोलों में 47 रन बनाकर एडम जामपा का दूसरा शिकार बने।

पिछले मैच में शानदार बैटिंग करने वाले अजिंक्य रहाणे इस मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाए और वे सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे का विकेट रविचंद्रन अश्विन को मिला। आकाश सिंह की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने आए अंबाती रायडू कोई रन नहीं बना पाए और सिर्फ 2 बॉल खेलकर R. Ashwin का दूसरा शिकार बन गए। इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर मोइन अली ने इस मैच में 12 बोलों पर 23 रन बनाए और वे भी एडम जामपा की बॉल पर आउट हुए।

पिछले मैच में शानदार पारी खेलने खेलने वाले शिवम दुबे ने इस मैच में भी वही ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए इस मैच में भी अपनी फिफ्टी बना डाली। उन्होंने 29 बोलों पर अपनी फिफ्टी पूरी करी। शिवम दुबे इस मैच में 33 बोलों पर 52 रनों की पारी खेलकर मैच की लास्ट बॉल पर आउट हुए। जडेजा ने भी 15 बोलों पर 23 रन बनाए और नॉट आउट रहे। RR की तरफ से एडम जामपा को 3 विकेट, रविचंद्रन अश्विन को 2 विकेट और कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला।


यह भी पढ़ें : दिल्ली और कोलकाता के मैच के बार में पढने के लिए क्लिक करें।


CSK vs RR Score Card

Rajasthan Royals (RR) ने पहले बैटिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल के 77, ध्रुव जुरेल के 34 और देवदत्त पड्डीकल के 27 रनों की नॉट आउट पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाकर Chennai Super Kings (CSK) को जीतने के लिए 203 रनों का टारगेट दिया।

203 रनों के टारगेट के जवाब में Chennai Super Kings की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पायी। CSK की तरफ से ऋतुराज गायकवाड ने 47 रन, शिवम् दुबे ने 52 और मोइन अली & जडेजा ने 23-23 रनों की इनिंग खेली।

Rajasthan Royals Score Card

PlayersRB4s6sSR
यशस्वी जायसवाल (बो – तुषार देशपांडे & कैच – रहाणे)774384179.07
जोस बटलर (बो – जडेजा & कैच – शिवम दुबे)272140128.57
सैमसन (बो – तुषार देशपांडे & कैच – ऋतुराज गायकवाड)171710100
हेटमायर (बो – महेश थीक्षणा)8100080
ध्रुव जुरेल (रन आउट – धोनी)341532226.67
देवदत्त पड्डीकल (नॉट आउट)231340176.92
आर. अश्विन (नॉट आउट)1100100

Chennai Super Kings Score Card

PlayerRB4s6sSR
ऋतुराज गायकवाड (बो – जामपा & कैच – देवदत्त पड्डीकल)472951162.07
कॉनवे (बो – एडम जामपा & कैच – संदीप शर्मा)8161050
अजिंक्य रहाणे (नॉट आउट)151300115.38
शिवम दुबे (बो – कुलवंत खेजरोलिया & कैच – जेसन रॉय)523324157.58
अंबाती रायडू (बो – अश्विन & कैच – जेसन होल्डर)02000
मोइन अली (बो – जामपा & कैच सैमसन)231222191.67
जडेजा (नॉट आउट)231530153.33

CSK vs RR Match Result

RR vs CSK के बीच खेले गए IPL 2023 के 37वें मैच में Rajasthan Royals ने Chennai Super Kings को 32 रनों से हराकर अपना पांचवां मैच जीत लिया है और ipl points table में पहले नंबर पर आ गयी है।

CSK vs RR – Player of the Match

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals के बीच खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल को उनकी विस्फोटक इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। यशस्वी जायसवाल ने CSK की बोलर्स की कुटाई करते हुए 43 बोलों पर 77 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

IPL 2023 Points Table

RankTeamMWLNRPTSNRR
1RR8530100.939
2GT7520100.580
3CSK8530100.376
4LSG743080.547
5RCB84408-0.139
6PBKS74308-0.162
7KKR83506-0.27
8MI73406-0.620
9SRH72504-0.725
10DC72504-0.961

यह भी पढ़ें – MI vs PBKS के रोमांचक मैच के बारे में पढने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें – IPL 2023 के स्टैट्स देखने के लिए क्लिक करें


CSK vs RR IPL 2023 – FAQs

Where will IPL 2023 final be held?

This year IPL final will be played in Ahmedabad.

IPL 2023 में Orange Cap किसके पास है?

23 अप्रैल के दिन Orange Cap फाफ डुप्लेसिस के पास है? डुप्लेसिस 7 मैचों में 405 रन बनाकर सबसे आगे चल रहे हैं।

Rajasthan Royals ने कितनी बार IPL जीता है?

Rajasthan Royals ने एक बार IPL जीता है।

Rajasthan Royals के कप्तान कौन है?

Rajasthan Royals के कप्तान संजू सैमसन है।

Cricboys Author

cricboys.com
cricboys.com
Share with a cricket fan

Leave a Comment