CSK vs PBKS IPL 2023, Score Card, PBKS beat CSK in a thrilling match by 4 wickets, Match Highlights | किंग्स ने सुपर किंग्स को घर में जाकर पीटा

CSK vs PBKS IPL 2023 : 30 अप्रैल को IPL 2023 का डबल हैडर खेला गया। डबल हैडर के पहले में Chennai Super Kings and Punjab Kings का आमना सामना हुआ। CSK vs PBKS के बीच खेला गया IPL 2023 का 41वां मैच बहुत रोमांचक था जिसमें Punjab Kings ने लास्ट बॉल पर Chennai Super Kings को 4 विकेट से हरा दिया और ipl points table में पांचवें नंबर पर आ गयी। इस मैच में CSK के डेवॉन कॉनवे को उनकी शानदार बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

CSK vs PBKS Toss

CSK vs PBKS
CSK vs PBKS

IPL 2023 का 41 वां मैच Chennai Super Kings vs Punjab Kings के बीच खेला गया। इस 41वे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।

Chennai Super Kings Team

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान & विकेटकीपर) , ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश ठीकशाना।

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) सब्स्टीट्यूट – आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद और राजवर्धन हैंगरगेकर।

Punjab Kings Team

शिखर धवन (कप्तान) , जितेश शर्मा (विकेटकीपर) , अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम करेन, शाहरुख खान, हरप्रीत सिंह भाटिया, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

पंजाब किंग्स सब्सटीट्यूट – प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शोर्ट, मोहित राठी और ऋषि धवन और शिवम सिंह।

CSK vs PBKS First Innings

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत बहुत अच्छी हुई क्योंकि CSK ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 57 रन बनाए। चेन्नई के दोनों ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड और डेवॉन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 86 रनों की पार्टनरशिप हुई। चेन्नई का पहला विकेट 86 रनों के स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड के रूप में गिरा। ऋतुराज गायकवाड 31 बोलों पर 37 रन बनाकर सिकंदर रजा की बॉल पर आउट हो गए। लेकिन दूसरी तरफ चेन्नई के दूसरे ओपनर डेवॉन कॉनवे ने तेजी से रन बनाने जारी रखते हुए 30 बोलों पर अपनी फिफ्टी बना डाली।

ऋतुराज गायकवाड के आउट होने के बादबैटिंग करने आए शिवम दुबे ने भी तेजी से रन बनाने शुरू किए लेकिन ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और 17 बोलों में 28 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की बॉल पर कैच आउट हो गए। इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर मोईन अली इस मैच में रन बनाने में फेल हो गए और सिर्फ 10 रनों की ही पारी खेल पाए। मोईन अली के बाद बैटिंग करने रविन्द्र जडेजा भी कुछ नहीं कर पाए और 10 बोलों में 12 रन बनाकर वे भी आउट हो गए।

एक तरफ CSK के लगातार विकेट्स गिर रहे थे लेकिन दूसरी तरफ डेवॉन कॉनवे ने अपनी फिफ्टी को आगे बढाया हालांकि वे अपना शतक बनाने से 8 रनों से चूक गए। डेवॉन कॉनवे ने 52 बोलों में 92 रनों की नॉट आउट इनिंग खेली। लास्ट में बैटिंग करने आए धोनी ने 4 बोलों में ताबड़तोड़ 13 रन बनाए और चेन्नई का स्कोर 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन पहुंचा दिया। पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह, सैम करन, राहुल चाहर और सिकंदर रजा को 1-1 विकेट मिला।

CSK vs PBKS Second Innings

20१ रनों का पीछा करने उतरी Punjab Kings की शुरुआत अच्छी हुई और पंजाब की टीम 6 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट खोकर 62 रन बनाए। PBKS को पहला झटका 50 रन के स्कोर पर लगा जब कप्तान शिखर धवन 15 बोलों पर 28 रन बनाकर कैच आउट गए। लेकिन उनके जाने के बाद भी पंजाब के लिए रनों की स्पीड नहीं रुकी और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे प्रभसिमरन सिंह ने 24 बोलों में ताबड़तोड़ 42 रन बनाए। हालांकि प्रभसिमरन सिंह अपनी फिफ्टी नहीं बना पाए लेकिन उन्होंने पंजाब के रन चेज को काफी हद तक आसान बना दिया।

पिछले मैच के हीरो रहे अथर्व ताइडे इस मैच में नहीं चल पाए और सिर्फ 13 रन बनाकर जडेजा का दूसरा शिकार बने। इंग्लैंड के विस्फोटक बैट्समैन लियाम लिविंगस्टोन ने इस मैच में 24 बोलों में 40 रनों की शानदार इनिंग खेली। आक्रामक पारी खेल रहे लिविंगस्टोन का विकेट तुषार देशपांडे को मिला। सैम करन ने भी 20 बोलों में 29 रनों की महत्वपूर्ण इनिंग खेली। विकेटकीपर जितेश शर्मा 10 बोलों में तूफानी 21 रन बनाकर आउट हुए लेकिन उनकी इस पारी ने मैच को लगभग पंजाब के पाले में ही डाल दिया था।

लास्ट में सिकंदर रजा ने 7 बोलों में 13 रन बनाकर पंजाब को उसका पांचवा मैच जिता दिया जिसकी हेल्प से पंजाब किंग्स की टीम ipl points table में पांचवें नंबर पर पहुँच गयी। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से तुषार देशपांडे को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। जबकि रविन्द्र जडेजा को 2 विकेट और मथीशा पथिराना भी 1 विकेट लेने में सफल हुए।


यह भी पढ़ें : IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 बॉलर्स  


CSK vs PBKS Score Card

Chennai Super Kings (CSK) ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए और Punjab Kings (PBKS) को जीतने के लिए 201 रनों का टारगेट दिया। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से ऋतुराज गायकवाड ने 37 रन, डेवॉन कॉनवे के 92 रन और धोनी के 4 बोलों में 13 रनों की ताबड़तोड़ इनिंग खेली।

201 रनों के टारगेट के जवाब में Punjab Kings की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। पंजाब किंग्स की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने 24 बोलों पर ४२ रन, लियाम लिविंगस्टोन ने 24 बोलों पर 40 रन और जितेश शर्मा ने 10 बोलों पर 21 रन बनाकर पंजाब जीत में इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले किया।

6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पायी। CSK की तरफ से ऋतुराज गायकवाड ने 47 रन, शिवम् दुबे ने 52 और मोइन अली & जडेजा ने 23-23 रनों की इनिंग खेली।

Chennai Super Kings Score Card

PlayerRB4s6sSR
ऋतुराज गायकवाड (बो – सिकंदर रजा & स्टंप – जितेश शर्मा)373141119.5
कॉनवे (बो – एडम जामपा & कैच – संदीप शर्मा)9252161176.92
शिवम दुबे (बो – अर्शदीप सिंह & कैच – शाहरुख खान)281712164.71
मोइन अली (बो – राहुल चाहर & स्टंप – जितेश शर्मा)10620166.67
जडेजा (बो – सैम करन & कैच – लिविंगस्टोन)121000120
धोनी (नॉट आउट)13402325

Punjab Kings Score Card

खिलाड़ीRB4s6sSR
शिखर धवन (बो – तुषार देशपांडे & कैच – मथीशा पथिराना)281541186.67
प्रभसिमरन (बो – जडेजा & स्टंप – धोनी)422442175
अथर्व ताइडे (कैच & बो – जडेजा)13170076.47
लियाम लिविंगस्टोन (बो – तुषार देशपांडे & कैच – ऋतुराज गायकवाड)402414166.67
सैम करन (बो – मथीशा पथिराना)292011145
जितेश शर्मा (बो – तुषार देशपांडे & कैच – शेक रशीद)211021210
शाहरुख खान (नॉट आउट)230066.67
सिकंदर रजा (नॉट आउट)13710185.71

CSK vs PBKS Match Result

PBKS vs CSK के बीच खेले गए IPL 2023 के 41वें मैच में Punjab Kings ने Chennai Super Kings को 4 विकेट से अपना पांचवां मैच जीत लिया है और ipl points table में पांचवें नंबर पर आ गयी है।

CSK vs PBKS – Player of the Match

Dewon Conway IPL
Dewon Conway IPL

Chennai Super Kings vs Punjab Kings के बीच खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के डेवॉन कॉनवे को उनकी आक्रामक बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। डेवॉन कॉनवे ने इस मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के बोलर्स की जमकर खबर ली और 52 बोलों पर 92 रनों की पारी खेली। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स डेवॉन कॉनवे की इस इनिंग का फायदा नहीं मिल पाया और PBKS ने CSK को यह मैच 4 विकेट से हरा दिया।

IPL 2023 Points Table

RankTeamMWLNRPTSNRR
1GT8620120.638
2RR8530100.939
3LSG8530100.841
4CSK9540100.329
5PBKS954010-0.447
6RCB84408-0.139
7KKR83506-0.147
8SRH83506-0.577
9MI73406-0.620
10DC82604-0.898

यह भी पढ़ें – दिल्ली और हैदराबाद के रोमांचक मैच के बारे में पढने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें – IPL 2023 के स्टैट्स देखने के लिए क्लिक करें


CSK vs PBKS IPL 2023 – FAQs

Where will IPL 2023 final be held?

This year IPL final will be played in Ahmedabad.

IPL 2023 में Orange Cap किसके पास है?

30 अप्रैल के दिन Orange Cap फाफ डुप्लेसिस के पास है? डुप्लेसिस ने 8 मैचों में 422 रन बनाकर सबसे आगे चल रहे हैं।

IPL में सबसे ज्यादा ट्रॉफी किस टीम ने जीती है?

मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा (5 बार) IPL ट्रॉफी जीती है?

IPL का पहला एडिशन किस टीम ने जीता था?

IPL का पहला एडिशन राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में जीता था।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने कितनी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है?

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अभी तक चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है।

Cricboys Author

cricboys.com
cricboys.com
Share with a cricket fan

Leave a Comment