CSK vs KKR IPL 2023, Score Card, CSK beat KKR, Match Highlights, Rahane played fiery inning | सुपर किंग्स ने नाइटराइडर्स को उनके घर पर जाकर फोड़ा

CSK vs KKR IPL 2023 : 23 अप्रैल को IPL 2023 का 33वां मैच Chennai Super Kings and Kolkata Knight Riders के बीच खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मैच में CSK ने KKR बड़ी आसानी से SRH को 49 रनों मात दे दी। CSK की यह 7 मैचो में से 5वीं जीत है और अब CSK IPL Points Table में पहले नंबर पर आ गयी है। CSK vs KKR के बीच खेले गए इस मैच में CSK के Ajinkya Rahane (रहाणे) को उनकी आक्रामक बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

CSK vs KKR Toss

CSK vs KKR
CSK vs KKR Toss

CSK vs SRH के बीच खेले गए IPL 2023 के 33वे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीता और चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले बैटिंग करने के लिए बुलाया।

Chennai Super Kings Team

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान & विकेटकीपर) , रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश ठीकशाना।

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) सब्स्टीट्यूट – आकाश सिंह, शेख रशीद, सुभ्रांशु सेनापति, ड्वेन प्रिटोरियस और आर. हंगरगेकर।

Kolkata Knight Riders Team

नितीश राणा (कप्तान) , एन जगदीसन (विकेटकीपर) , जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।

कोलकाता नाइटराइडर्स सब्सटीट्यूट –  वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, मनदीप सिंह और लिटन दास।

CSK vs KKR First Innings

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने आई चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत बहुत अच्छी हुई क्योंकि CSK ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 59 रन बना लिए। CSK के दोनों ओपनर्स ने मैदान पर आते ही KKR के बोलर्स की तुडाई करते हुए चौके – छक्कों की बरसात कर दी। ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड और डेवॉन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 73 रनों की पार्टनरशिप करी। चेन्नई का पहला विकेट अच्छे टच में दिख रहे ऋतुराज गायकवाड के रूप में गिरा जब आठवाँ ओवर डालने आए सुयश शर्मा ने उन्हें बोल्ड करके उनकी तेज इनिंग पर ब्रेक लगा दिया। ऋतुराज गायकवाड 20 बोलों में 35 रन बनाकर आउट हुए।

ऋतुराज गायकवाड के आउट होने का Chennai Super Kings की बैटिंग पर कोई फर्क नहीं पडा और डेवॉन कॉनवे ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 34 बोलों में अपनी फिफ्टी बना दी। फिफ्टी बनाने के बाद डेवॉन कॉनवे ज्यादा देर तक नहीं खेल पाए और 40 बोलों में 56 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर कैच आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए अजिंक्य रहाणे ने तो मैदान पर आते KKR के बोलिंग की धज्जियाँ उड़ा दी और सिर्फ 24 बोलों में ही अपनी फिफ्टी बना डाली। रहाणे का तूफ़ान फिफ्टी पर ही नहीं रुका और उन्होंने KKR के बोलर्स की कुटाई जारी रखते हुए 29 बोलों पर 71 रनों की नॉट आउट इनिंग खेली।

चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए शिवम दुबे भी आज KKR की पिटाई का मन बनाके आए थे और उन्होंने सिर्फ 20 बोलों में ही अपनी फिफ्टी बना डाली। अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद शिवम दुबे ज्यादा देर तक नहीं खेल पाए और अगली ही बॉल पर कुलवंत खेजरोलिया का शिकार हो गए। शिवम दुबे ने Ajinkya Rahane (अजिंक्य रहाणे) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 32 बोलों पर 85 रन जोड़ डाले। लास्ट में रविन्द्र जडेजा ने भी 8 बोलों पर 18 रन बनाकर CSK का स्कोर 20 ओवरों में 235 रन पहुंचा दिया। KKR की तरफ से कुलवंत खेजरोलिया को 2 विकेट जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

CSK vs KKR Second Innings

236 रनों के बड़े टारगेट को चेज करने आई Kolkata Knight Riders (KKR) की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं हुई क्योंकि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के दोनों ओपनर्स (एन. जगदीशन और सुनील नरेन) पावरप्ले में ही आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए। एन. जगदीशन का विकेट तुषार देशपांडे को मिला तो सुनील नरेन को आकाश सिंह ने बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। KKR ने पावरप्ले में सिर्फ 38 बनाए। तीसरे नंबर पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बैटिंग करने वेंकटेश अय्यर इस मैच में बड़ी पारी खेलने में असफल हुए और 20 बोलों में सिर्फ 20 रन बनाकर मोइन अली की बॉल पर LBW आउट हो गए।

KKR के कप्तान नितीश राणा ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की स्लो पार्टनरशिप करी लेकिन वे भी इस मैच में ज्यादा देर तक खेलने में कामयाब नहीं हुए और 20 बोलो में 27 रन बनाकर Jadeja की बॉल पर कैच आउट हो गए। पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए जेसन रॉय ने आते ही तेजी से रन बनाने शुरू किये और सिर्फ 19 बोलों पर अपनी फिफ्टी बना डाली। जेसन रॉय की यह फिफ्टी IPL 2023 की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। IPL 2023 की सबसे तेज फिफ्टी 15 बोलों में निओल पुरन ने RCB के खिलाफ बनाई थी।

जेसन रॉय ने पांचवें विकेट के लिए रिंकू सिंह के साथ 65 रनों की पार्टनरशिप करी। जेसन रॉय तेजी से रन बनाने के चक्कर में 26 बोलों पर 61 रन बनाकर आउट हो गए। आक्रामक बैटिंग कर रहे जेसन रॉय का विकेट महेश ठीकशाना को मिला। जेसन रॉय के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए आंद्रे रसेल भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सके और 6 बोलों पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह ने इस मैच में अपनी टीम को जिताने की बहुत कोशिश की लेकिन इस हाई स्कोरिंग में वे ऐसा करने में सफल नहीं हुए और उनके 33 बोलों पर 53 रनों की शानदार इनिंग के बाद भी KKR यह मैच नहीं जीत पाई। रिंकू सिंह इस मैच में नॉट आउट रहे। CSK की तरफ से तुषार देशपांडे और महेश ठीकशाना को 2-2 विकेट मिले। जबकि आकाश सिंह, मोइन अली, जडेजा और मथीशा पथिराना भी 1-1 विकेट लेने में सफल हुए।


यह भी पढ़ें : दिल्ली और कोलकाता के मैच के बार में पढने के लिए क्लिक करें।


CSK vs KKR Score Card

इस मैच में CSK ने पहले बैटिंग करते हुए KKR के सामने 236 रनों बड़ा का टारगेट दिया। यह IPL 2023 का अभी तक का सबसे बड़ा टारगेट है। CSK की तरफ से डेवॉन कॉनवे ने 56 रन, अजिंक्य रहाणे ने 71 रन और शिवम दुबे ने 50 रनों की आक्रामक इनिंग खेली। 236 रनों के जवाब में KKR की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। KKR की तरफ से जेसन रॉय और रिंकू सिंह ने फिफ्टी बनाई। जेसन रॉय ने 26 बोलों पर 61 रन और रिंकू सिंह ने 33 बोलों पर 53 रनों की पारी खेली और नॉट आउट रहे।

Chennai Super Kings Score Card

PlayerRB4s6sSR
ऋतुराज गायकवाड (बो – सुयश शर्मा)352023175
कॉनवे (बो – वरुण चक्रवर्ती & कैच – डेविड वीसे)564043140
अजिंक्य रहाणे (नॉट आउट)712965244.83
शिवम दुबे (बो – कुलवंत खेजरोलिया & कैच – जेसन रॉय)502125238.1
जडेजा (बो – कुलवंत खेजरोलिया & कैच – रिंकू सिंह)18802225
धोनी (नॉट आउट)230066.7

KKR Score Card

खिलाड़ीRB4s6sSR
एन. जगदीशन (बो – तुषार देशपांडे & कैच – जडेजा)130033.33
सुनील नरेन (बो – आकाश सिंह)03000
वेंकटेश अय्यर (LBW –  मोइन अली)202021100
नितीश राणा (बो –  जडेजा  & कैच – ऋतुराज गायकवाड)272041135
जेसन रॉय (बो – महेश ठीकशाना)612655234.62
रिंकू सिंह (नॉट आउट)533334160.61
आंद्रे रसेल (बो – मथीशा पथिराना & कैच – शिवम दुबे)9601150
डेविड विसे (LBW – तुषार देशपांडे)120050
उमेश यादव (बो – महेश ठीकशाना & कैच – कॉनवे)4400100
वरुण चक्रवर्ती (नॉट आउट)03000

CSK vs KKR Match Result

KKR vs CSK के बीच खेले गए IPL 2023 के 33वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 49 रनों से हरा दिया। CSK ने यह मैच जीतकर अपना पांचवां मैच जीत लिया है।

CSK vs KKR – Player of the Match

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane vs KKR

Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings के बीच खेले गए इस मैच में CSK के Ajinkya Rahane (अजिंक्य रहाणे) को उनकी जबरदस्त के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। रहाणे 29 बोलों में 71 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। रहाणे ने अपनी इनिंग में 6 चौके और 5 छक्के मारे।

IPL 2023 Points Table

RankTeamMWLNRPTSNRR
1CSK7520100.662
2RR743080.844
3LSG743080.547
4GT642080.212
5RCB74308-0.008
6PBKS74308-0.162
7MI63306-0.254
8KKR72504-0.186
9SRH62404-0.794
10DC61502-1.183

यह भी पढ़ें – IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैट्समैन

यह भी पढ़ें – IPL 2023 के स्टैट्स देखने के लिए क्लिक करें


CSK vs KKR IPL 2023 – FAQs

IPL की फुल फॉर्म क्या है?

IPL की फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League) है।

Who scored fastest fifty of IPL 2023?

Nicholos Pooran scored fastest fifty of IPL 2023. Pooran Scored 15 balls fifty against RCB.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने कितनी बार IPL जीता है?

चेन्नई सुपरकिंग्स अभी तक 4 बार IPL जीत चुकी है।

IPL में सबसे ज्यादा ट्रॉफी किस टीम ने जीती है?

मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा (5 बार) IPL ट्रॉफी जीती है?

Where will IPL 2023 final be held?

This year IPL final will be played in Ahmedabad.

Cricboys Author

cricboys.com
cricboys.com
Share with a cricket fan

Leave a Comment